Mandi: पंजाब से आए युवकों ने ढाबे वाले पर चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:05 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पुलघराट में देर रात को गोली चलाने का मामला सामने आया है। बता दें कि बाइक सवार युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक एक ढाबे पर आए, फिर उनकी ढाबा मालिक के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान युवकों ने ढाबा मालिक पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि ये पंजाब के पर्यटक थे।

ढाबा मालिक को अब नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। एसपी साक्षी वर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस के द्वारा हमलावरों की तलाश की जा रही है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News