Himachal: DIET मंडी में चल रही थी प्रार्थना सभा...फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप, 3 छात्राएं गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:14 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में वीरवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक भारी-भरकम लोहे की रॉड संस्थान में मौजूद छात्राओं पर गिर गई। जानकारी के अनुसार संस्थान में वीरवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रार्थना सभा चल रही थी, तभी पास ही बन रहे एक मल्टी कॉम्प्लैक्स से अचानक एक भारी लोहे की रॉड नीचे आ गिरी। यह रॉड सीधे प्रार्थना सभा में खड़ी मासूम छात्राओं पर जा गिरी, जिससे मौके पर चीखोपुकार मच गई।

इस हादसे में तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही रॉड छात्राओं पर गिरी तो 2 छात्राएं मौके पर ही बेहोश हो गईं। घटना के तुरंत बाद संस्थान प्रशासन हरकत में आया और घायल छात्राओं को आनन-फानन में मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारी फिलहाल छात्राओं की स्थिति को स्थिर बता रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी गहन जांच और देखरेख की जा रही है। है। डाईट के प्रिंसिपल नरेश शर्मा ने बताया कि लोहे की यह भारी रॉड छात्राओं के कंधे और टांगों पर लगी, जिससे उन्हें गहरी चोटें आई हैं।
PunjabKesari

उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा कई गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर निर्माणाधीन भवन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर। इतनी भारी वस्तु का इस तरह से नीचे गिरना निश्चित रूप से सुरक्षा में बड़ी चूक का नतीजा है। अब यह देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकल कर आता है और इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार ठहराया जाता है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News