Mandi: पंडोह में बीयर की 83 पेटियों से लदी जीप पकड़ी, पंजाब से लाई गई थी खेप
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 11:37 AM (IST)

पंडोह (विशाल): मंडी जिले की पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से लाई जा रही बीयर की 83 पेटियों से लदी जीप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी अनिल कटोच के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने यह जब्ती उस समय की जब पंडोह क्षेत्र में नाका लगाया गया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कैंची मोड़ के पास नाका लगाया गया था। जैसे ही जीप (एचपी 65ए-1088) नाके के पास पहुंची तो चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को मोड़ लिया और भागने की कोशिश की। जीप चालक ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक लिंक रोड में वाहन घुसा दिया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका। पुलिस टीम ने पीछा कर जीप को पकड़ लिया।
जब जीप की तलाशी ली गई तो उसमें बीयर की कुल 83 पेटियां पाई गईं, जिन पर पंजाब सरकार की मुहर लगी हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब पंजाब से हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से लाई जा रही थी। पुलिस ने मौके पर जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान अभिषेक पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव नेरन, तहसील कोटली के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई बीयर को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस अवैध शराब तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह भी सक्रिय हो सकता है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here