Himachal: ब्यूरोक्रेसी पर नहीं सरकार का कोई नियंत्रण : जयराम
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 06:59 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): सब कुछ सरकार के नियंत्रण से बाहर है, ब्यूरोक्रेसी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है तथा पुलिस अधिकारियों के हाल किसी से छुपे नहीं हैं। ये बातें मंडी में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है, इसलिए मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। जयराम ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव द्वारा की गई प्रशासनिक जांच रिपोर्ट को स्वयं पढ़ते तो उन्हें बहुत सारे तथ्यों का पता चल जाता।
हमने जो भी बातें कही हैं, सरकार पर जो भी आरोप लगाए हैं, वह सरकार के अधिकारियों द्वारा ही कहे गए हैं और न्यायालय में भी प्रस्तुत किए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तथ्यों को नकारने, सच्चाई से नजरें चुराने और झूठ का सहारा लेकर मुख्यमंत्री खुद को बचा नहीं सकते। विपक्ष पर सवाल उठाने की बजाय उन्हें खुद के भीतर झांकने की जरूरत है।