Himachal Weather: 5 जिलों में बाढ़ और भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 09:09 PM (IST)

शिमला (संतोष): माैसम विभाग की तरफ से राज्य में शुक्रवार को भी 5 जिलों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला व सिरमौर में बाढ़, शिमला, सोलन व सिरमौर में 1-3 स्थानों पर गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावनाओं का यैलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 5 से 7 जुलाई तक मौसम में तेजी आएगी और इन 3 दिनों में ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को राजधानी शिमला में खूब बारिश हुई। यहां 36 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई, जबकि धर्मशाला में 2, ऊना में 3.4, कांगड़ा व मंडी में 5-5, बिलासपुर में 3, कुफरी में 1.5, नेरी में 29.5 व बजौरा में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि पिछली रात्रि सिरमौर जिले के पच्छाद में सर्वाधिक 13, बड़सर में 9, बंगाणा में 8 व जुब्बड़हट्टी में 6 सैंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

राज्य में नुक्सान का क्रम जारी
राज्य में नुक्सान का क्रम जारी है। जहां राजधानी शिमला में फोरलेन का डंगा गिरा, वहीं मंडी में एक मकान ढह गया है। मंडी जिले में सोमवार रात बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। सराज इलाका बुरी तरह से प्रभावित है और यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंडी जिले में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग लापता हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News