Mandi: लोग राहत का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार, एक हफ्ते बाद भी नहीं पहुंची सरकार : जयराम

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:40 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को आपदा ग्रस्त जंजैहली क्षेत्र का हवाई सर्वे किया। रास्ता बंद होने की वजह से वहां पहुंचना बहुत मुश्किल था, जिसके कारण उन्होंने चौपर के लिए आग्रह किया और रैनगलू हैलीपैड से उड़ान भरकर जंजैहली के खनुखली के हैलीपैड पर उतरे। इसके बाद वह गांव-गांव जाकर आपदा प्रभावित लोगों से मिले और राहत कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। जयराम जंजैहली से लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलकर सनवारा, रियाड़ा, जंजैहली, पौढ़ीधार, पांडव शिल्ला, जरोल, कुथाह, धार जोल पंचायत, तुंगाधार व भाटकीधार आदि क्षेत्रों में पहुंचे और आपदा प्रभावितों का हाल जाना।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा काे 8 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी लोग सरकार की राह देख रहे हैं। 8 दिनों में सरकार का कोई प्रमुख नुमाइंदा यहां तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करके उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया और राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।

हमारे हौसले पहाड़ जितने ऊंचे और इरादे चट्टान जैसे मजबूत
हवाई सर्वे करने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज को सजाने में मैंने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी और आज त्रासदी ने उसे उजाड़ दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि हमारे हौसले पहाड़ जितने ऊंचे और इरादे चट्टान जैसे मजबूत हैं, हम हिम्मत नहीं हारेंगे, संघर्ष करेंगे और फिर से उठ खड़े होंगे। जयराम ने कहा कि आपदा के बाद पांडव शिला में साेमवार को जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मेरे साथ यहां पहली बार पहुंचे हैं। उन्होंने डीसी से कहा कि सुरक्षित स्थान पर अस्थायी शैल्टर बनें, क्योंकि लोग जो कपड़े पहने थे उन्हीं के साथ अपना घर छोड़कर भागे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News