Himachal: गोलजमाला के पास बड़ा हादसा, सरकाघाट डिपो की बस पलटी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:32 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। नालागढ़-स्वारघाट सड़क पर एक बड़ा हादसा हो गया है, जहाँ सरकाघाट डिपो की एक बस पलट गई। यह घटना गोलजमाला के पास हुई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बस सरकाघाट से नालागढ़ की ओर जा रही थी और रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं भी मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News