Himachal: अब न्यूक्लियर पावर से राेशन हाेगा हिमाचल! कैबिनेट सब कमेटी ने तैयार किया प्रस्ताव
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:54 AM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में बिजली की खपत को पूरी करने के लिए सरकार न्यूक्लियर एनर्जी भी खरीदेगी। इस संबंध में बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। कैबिनेट सब कमेटी के प्रस्ताव में यह तर्क दिया गया है कि न्यूक्लीयर एनर्जी थर्मल और हाईड्रो एनर्जी से सस्ती पड़ती है, इसलिए इसका लाभ हिमाचल को मिल सकता है। बिजली बोर्ड पर इस बिजली को खरीदने के लिए हर सर्दी के दौरान करोड़ों रुपए भार पड़ता है। प्रदेश में नई व्यवस्था को लागू किया जाता है तो बिजली का नया विकल्प खुलेगा, वहीं पहले के मुकाबले सस्ती दरों पर बिजली खरीदी जा सकेगी।
प्रदेश में हर बार सर्दियों के दौरान बिजली की कमी हो जाती है, इसलिए राज्य बिजली बोर्ड पड़ोसी राज्यों को बैंकिंग पर गर्मियों के दौरान दी गई बिजली को वापस लेता है। इसके साथ ही कई राज्यों से बिजली खरीदनी पड़ती है। हिमाचल में अभी तक हाईड्रो और थर्मल बिजली को ही खरीदा जा रहा था। पहली बार ऐसा होगा कि प्रदेश में न्यूक्लियर बिजली भी खरीदी जाएगी। न्यूक्लियर बिजली सस्ती पड़ेगी और हिमाचल को सर्दियों के लिए बिजली खरीदने की राशि में कमी आएगी।
बोर्ड की वित्तीय स्थिति होगी मजबूत
सरकार की इस पहल से बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी ने बताया कि इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट को जब सरकार को सौंपा जाएगा तो सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी। इसके मुताबिक प्रदेश में बिजली खरीदने के लिए होने वाले खर्च में कमी आने की उम्मीद है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक