नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाए प्रतिभा के जौहर, ऑनलाइन शुरू हुआ बाल विज्ञान मेला

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 03:31 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय के बीआरसी भवन में सोमवार को उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया। दो उपमंडलों के तमाम स्कूलों से करीब 1671 छात्र छात्राएं इस बाल विज्ञान मेले में ऑनलाइन भाग ले रहे हैं। इस दौरान उच्च शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह और प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र चंदेल विशेष रूप से मौजूद रहे। हालांकि कोविड-19 के साए में आयोजित होने वाला यह लगातार दूसरा बाल विज्ञान मेला है। लेकिन इसके बावजूद इस बार बाल विज्ञान मेले में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी बढ़ कर सामने आई है। शिक्षा उपनिदेशक ने नन्हें वैज्ञानिकों को बाल विज्ञान मेले के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रतिभागी छात्रों से सीख लेते हुए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ इस प्रकार के क्रियाकलापों में अपनी सहभागिता दर्ज करनी चाहिए। 

जिला मुख्यालय के बीआरसी भवन में सोमवार को उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले के शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला शिक्षा उप-निदेशक उच्चतर जनक सिंह ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में उनके साथ जिला शिक्षा उप-निदेशक प्रारम्भिक दवेंद्र चंदेल भी उपस्थित हुए। इस मौके पर जिला शिक्षा उप-निदेशक उच्चतर जनक सिंह ने कहा कि इस उपमंडल स्तरीय विज्ञान मेले में जिलाभर से 1671 नन्हे वैज्ञानिक हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलो का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना तथा विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाना है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे जिला शिक्षा उप-निदेशक प्रारम्भिक दवेंद्र चंदेल ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी विद्यार्थियों व अध्यापको को शुभकामनाएं दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News