Himachal: प्रतिभा सिंह के बिलासपुर दौरे में कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने, आपस में उलझे कार्यकर्त्ता

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:30 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बिलासपुर दौरे के दौरान पार्टी की अंदरूनी कलह जगजाहिर हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के परिधि गृह में पहुंचने के दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र में चल रही वर्चस्व की जंग के बीच कार्यकर्त्ताओं द्वारा अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी गई। इस नारेबाजी के दौरान कार्यकर्त्ता अपने-अपने नेता को सशक्त उम्मीदवार बताने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद जैसे ही प्रतिभा सिंह का काफिला कार्यक्रम स्थल इंदिरा भवन के पास पहुंचा, तो वहां पर भी कार्यकर्त्ताओं के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। 
PunjabKesari

10 मिनट तक तनावपूर्ण रहा कार्यक्रम का माहौल 
इतना ही नहीं, स्थिति तब और बिगड़ी जब मंच के पास मौजूद पार्टी कार्यकर्त्ता आपस में उलझ पड़े। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में तीखी नोक-झोंक हुई और बात इतनी आगे बढ़ गई कि एक-दूसरे के खिलाफ खुलेआम नारेबाजी होने लगी तथा एक-दूसरे के विरुद्ध खुलकर आरोप लगाए गए। करीब 10 मिनट तक कार्यक्रम का माहौल तनावपूर्ण रहा। बाद में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप कर हालात को नियंत्रित किया। उन्होंने मंच से संयम की अपील करते हुए कहा कि पार्टी अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 
PunjabKesari

संविधान बचाओ कार्यक्रम की शुरूआत करने आईं थीं प्रतिभा सिंह
बता दें कि संविधान बचाओ कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बिलासपुर के एकदिवसीय दौरे पर आई थीं। संविधान बचाओ अभियान की जिलास्तर की विशेष बैठक इंदिरा भवन में रखी गई थी। इस दौरान कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी की चिंगारी फूट गई। बिलासपुर में पिछले कुछ समय से कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी चल रही है, लेकिन यह पहली बार है जब यह टकराव सार्वजनिक मंच पर इस कदर उभरा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि जो मनमुटाव सामने आया है, उसे दूर करने के लिए मंथन किया जाएगा तथा सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News