पुलिस ने करियाना की दुकान से पकड़ी शराब की बड़ी खेप, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 08:51 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा पुलिस ने चमडोली में एक करियाना की दुकान से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार चम्बा पुलिस की विशेष टीम बीते दिन नगोड़ी (साच) में गश्त पर थी। इस दौरान उन्होंने नवीन कुमार पुत्र भिको राम गांव व डाकघर चमडोली की करियाना दुकान से शराब की 16 पेटियां बरामद कीं। इसमें 18,750 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब, 55,200 मिलीलीटर बीयर व 63,000 मिलीलीटर देसी शराब बरामद हुई हैं। मामले की पुष्टि एसपी अरूल कुमार ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) के तहत कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News