Hamirpur: घर में की तोड़फोड़...पालतू कुत्ते को दराट से काट डाला, आराेपी के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 05:55 PM (IST)
भोरंज (रवि): हमीरपुर जिले के भोरंज पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बजवाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने उग्र होकर न केवल अपने ही घर में जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि घर के पालतू कुत्ते को भी धारदार हथियार (दराट) से मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुदेश कुमारी पत्नी विनोद कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका का आरोप है कि उनके बड़े बेटे आदर्श कुमार ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। गुस्से में उसने घर के सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब उसने हाथ में दराट लेकर अपने ही पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया और उसे काट डाला।
घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पाया कि आरोपी आदर्श कुमार बेहद उग्र स्थिति में था और उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी को हिरासत में लिया।
एसपी हमीरपुर बलबीर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घरेलू हिंसा और पशु क्रूरता को गंभीरता से लिया है। आरोपी आदर्श कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

