Bilaspur: जीप में बिना परमिट ले जाई जा रही शराब व बीयर की पेटियां बरामद, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 03:15 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिले के झंडूता थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने बीती रात समोह-भजवाणी फोरलेन पर गश्त और यातायात चैकिंग के दौरान एक जीप से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की है।

जानकारी के अनुसार झंडूता पुलिस की टीम ने फोरलेन पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक जीप (एचपी 23डी-2913) वहां से गुजरी। पुलिस ने संदेह होने पर उक्त जीप को जांच के लिए रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसके भीतर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब का जखीरा मिला। पुलिस ने जीप से 11 पेटियां (6 पेटी देसी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 2 पेटी बीयर) जब्त की हैं। 

जीप चालक की पहचान तेज सिंह निवासी अमरपुर, तहसील घुमारवीं व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस ने जब चालक से शराब परिवहन का परमिट या वैध दस्तावेज मांगा तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ थाना झंडूता में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। झंडूता पुलिस द्वारा मामले की गहनता से आगामी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News