मनाली में फुटपाथ खाली कराने पहुंची टीम से धक्का-मुक्की, 3 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 02:22 PM (IST)
मनाली (संजीव जैन)। पहाड़ों की रानी मनाली की शांत वादियों में शुक्रवार शाम अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने निकली टीम और अवैध कब्जाधारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। शहर के व्यस्त अस्पताल रोड पर स्थित फुटपाथ को खाली कराने के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि नौबत धक्का-मुक्की और नारेबाजी तक आ पहुंची। प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन हुड़दंगियों को हिरासत में लिया है।
बाहरी रसूख और स्थानीय ढाल का खेल
सूत्रों के मुताबिक, मनाली के मुख्य रास्तों पर कब्जे का यह खेल काफी समय से चल रहा था। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ रसूखदारों ने फुटपाथों पर अवैध कब्जा जमा रखा था और कार्रवाई से बचने के लिए स्थानीय लोगों को दिहाड़ी पर रखकर वहां दुकानें सजवाई थीं। शुक्रवार शाम जैसे ही नगर परिषद की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, अतिक्रमणकारियों ने कानून को चुनौती देते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
अधिकारी से बदसलूकी और पुलिस की कार्रवाई
नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम जैसे ही सामान जब्त करने लगी, वहां मौजूद लोगों ने सरकारी काम में रोड़ा अटकाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और तीन मुख्य आरोपियों को दबोच लिया।
कानूनी शिकंजा: धारा 126 और 170 के तहत मामला दर्ज
मनाली के डीएसपी के.डी. शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शांति भंग करने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126 (शांति भंग की आशंका) और धारा 170 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

