जब शाम ढलते ही यहां घूम रहे तेंदुए ने बकरी और कुत्ते को बनाया अपना शिकार

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 11:03 AM (IST)

हमीरपुर : बमसन की ग्राम पंचायत ऊहल में आजकल लोग तेंदुए के आतंक से परेशान हैं। गत रात ऊहल पंचायत के भम्बलोह गांव के विजय कुमार की बकरी और संजू के पालतू कुत्ते को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों में पुनीत लगवाल, सन्नी, विनोद कुमार, शीला देवी व जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शाम ढलते ही तेंदुआ रिहायशी आबादी की ओर रुख कर देता है। सुबह-शाम भी तेंदुआ लोगों को सड़क पर दिखाई देता है, जिससे लोग दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने विजय कुमार की बकरी और संजू के पालतू कुत्ते को भी शिकार बना लिया है, जिससे लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने और खेतों में काम करने को जाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि जल्द प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए तथा तेंदुए को पकडऩे के लिए गांव में पिंजरा लगाया जाए। वन विभाग ने बताया कि मामला ध्यान में आया है तथा संबंधित वनरक्षक को मौके पर भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News