Kullu: धारा शिल्ह जंगल में भेड़-बकरियां चराने गए भेड़पालक पर भालू ने किया हमला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 07:56 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): कुल्लू जिले के काईस से सटे धारा शिल्ह जंगल में बुधवार को भालू ने एक भेड़पालक पर हमला कर घायल कर दिया। भेड़पालक ओम प्रकाश निवासी धाराशरण भेड़-बकरियां चराने जंगल में गया था। दाेपहर करीब डेढ़ बजे भालू ने उस पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। जान बचाने के लिए ओम प्रकाश घायल अवस्था में धाराशरण गांव के समीप पहुंचा और एक व्यक्ति के फोन से परिजनों को सूचित किया। परिवार के सदस्यों ने तुरंत एम्बुलैंस के जरिए उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया।

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के एमएस तारा चंद ने कहा बताया कि भालू के हमले में घायल व्यक्ति अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं धाराशरण के ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, ताकि भेड़पालकों और लोगों को जानमाल का नुक्सान न उठाना पडे़। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि भालू के हमले से घायल व्यक्ति को उचित मुआवजा दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News