Sirmaur: दबे पांव गऊशाला में घुसा तेंदुआ, 2 दुधारू पशुओं काे बना डाला शिकार, लोगों में दहशत
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 03:38 PM (IST)
राजगढ़ (गोपाल): सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाले पीड़ग गांव में एक तेंदुए के हमले से हड़कंप मच गया। जंगल से निकलकर आए एक तेंदुए ने गांव निवासी धनवीर की गऊशाला में घुसकर वहां बंधी 2 गायों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार और गांव के लोग गहरी नींद में थे। तेंदुआ दबे पांव गऊशाला में दाखिल हुआ और मवेशियों पर हमला बोल दिया। जब तक गायों के रंभाने की आवाज सुनकर परिवार वाले जागते और शोर मचाते, तब तक तेंदुआ गायों को मार चुका था। शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला।
गायों की मौत से पीड़ित धनवीर और उनके परिवार को भारी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन ही आजीविका का मुख्य साधन होता है, ऐसे में 2 दुधारू पशुओं की मौत परिवार के लिए बड़ा झटका है। पीड़ित ने प्रशासन और वन विभाग से घटना का संज्ञान लेते हुए उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में दहशत के साथ-साथ वन विभाग के प्रति रोष भी है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी देखी जा रही थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द पिंजरा लगाया जाए और रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि बच्चों, बुजुर्गों और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

