हिमाचल में ''खूंखार'' कुत्ते का तांडव: 4 गांवों में दहशत, कई लोगों को किया लहूलुहान
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:59 AM (IST)
भोरंज, (रवि): उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत खरबाड़ व पट्टा में एक आवारा कुत्ते द्वारा 4 गांवों के करीब आधा दर्जन लोगों और खरबाड़ बाजार के 4 आवारा कुत्तों को घायल करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। कुत्ते में रैबीज होने की शंका को देखते हुए लोगों को भूरे रंग के कुत्ते से सतर्क रहने का लिखित फरमान स्थानीय पंचायत द्वारा जारी कर दिया गया है।
इस बारे पीड़ित सुरेश कुमार निवासी खरबाड़ ने बताया कि वह शाम के समय पट्ट्टा बाजार से पैदल अपने घर की ओर चला था कि बाजार में भूरे रंग के कुत्ते ने अचानक हमला कर उसकी टांगों पर 2-3 जगह से काट डाला। जब तक लोग आए, तब तक कुत्ता भाग गया था।
इसके अलावा सुबह के समय उनके पड़ोस का लड़का, जोकि डिपो से राशन लेकर घर आ रहा था, उसे भी इसी कुत्ते ने घायल कर दिया है। इसके अलावा एक प्रवासी लड़की को भी उसी समय घायल कर दिया। कुत्ता एक के बाद एक अब तक 4 गांवों के कई लोगों को काट चुका है।

