हिमाचल में तेंदुए का खौफ: गाय व कुत्ते पर किया हमला

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 02:04 PM (IST)

टाहलीवाल, (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ललड़ी में तेंदुए ने एक गाय व कुत्ते पर हमला किया जिससे गांववासियों में बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। एक कार चालक द्वारा अप्पर पालकवाह मार्ग पर सड़क किनारे घूम रहे तेंदुए की बनाई गई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले पालकवाह गांव में एक तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला करके घायल किया था।

ललड़ी पंचायत प्रतिनिधियों व गांववासियों ने वन विभाग से तेंदुए को शीघ्र पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी। वन विभाग द्वारा संभावित स्थल पर पिंजरा लगा दिया गया है और वन विभाग अपनी टीम को लेकर अलर्ट हो गया है। पंचायत प्रधान अशोक कुमार ने सायं 6 बजे के बाद छोटे बच्चों को घर से न निकलने व मवेशियों को पशुशाला के भीतर बांधने की हिदायत दी है।

ललड़ी में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के दौरान वन विभाग ब्लॉक हरोली के अधिकारी प्रदीप सिंह, वन गार्ड नरेंद्र कुमार, वन मित्र दिनेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधि व गांववासी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News