Shimla: जिला में फैली सनसनी, कुत्ते के मुंह में मिला नवजात का शव
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:43 PM (IST)
शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना ढली के तहत देवली कालोनी स्थित नंद कॉटेज के पास मंगलवार को एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाकर घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के रिहायशी क्षेत्र में पूछताछ शुरू की। मौके से बरामद नवजात लड़का था, जो मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक जांच में शिशु के सिर, चेहरे और पीठ पर कुत्ते या किसी जंगली जानवर द्वारा काटे जाने के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आईजीएमसी शिमला के फोरैंसिक विभाग में पोस्टमार्टम करवाया है। डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच रिपोर्ट बाद में उपलब्ध करवाई जाएगी। पुलिस की ओर से नवजात शिशु की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव को आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा गया है। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 94 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

