हिमाचल में रह रहे कश्मीरियों ने बकरीद पर घर जाने का कार्यक्रम किया रद्द, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 10:51 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए हटाने के बाद हिमाचल में रह रहे कश्मीरी मूल के लोगों को अपने संगे-संबंधियों की चिंता सता रही है। ऐसे में शिमला में रहे कश्मीरी मूल के लोगों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह जल्द ही जम्मू-कश्मीर में संचार सेवा को बहाल करें ताकि वे अपने सगे-संबंधियों की सुध तो ले सकें। इसके साथ ही शिमला में रह रहे कश्मीरियों ने बकरीद पर घर जाने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। 12 अगस्त को बकरीद है और ऐसे में यहां रह रहे कुछ कश्मीरियों ने घर जाने की तैयारी भी की थी, लेकिन अब वह कश्मीर में स्थिति सामान्य होने का इंतजार में हैं और जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, वह रवाना हो जाएंगे। शिमला में रहे कश्मीरी मूल के कुछ लोगों ने कहा कि उनके बच्चे बकरीद में उनके आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब फोन सेवा भी बंद हो गई है, जिससे वह परेशान हैं। 

पुलिस मुख्यालय ले रहा अपडेट

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए हटाने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब न हो, इसको लेकर प्रदेश पुलिस मुख्यालय हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इसके तहत पुलिस मुख्यालय जिला स्तर से पूरा अपडेट ले रहा है। इसके साथ ही कश्मीरी विद्याॢथयों, व्यावसायियों व श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर जिला स्तर पर किस तरह के कदम उठाए गए हैं, उसकी रिपोर्ट भी ली जा रही है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News