Weather Update: हिमाचल में अब 18 व 19 को रहेगा यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 07:49 PM (IST)

शिमला (संतोष): मौसम के साफ रहने के बाद अब हिमाचल में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। आगामी एक सप्ताह तक मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में और उछाल आएगा, लेकिन मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा का दौर चलेगा। 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में 21 मई तक वर्षा होने की संभावना है, जबकि 18 व 19 मई को गरजना के साथ बिजली चमकने व वर्षा होने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली और अधिकतम तापमान में उछाल आया है। हालांकि राजधानी शिमला में धूप के साथ आसमान पर हल्के बादलों ने डेरा डाले रखा। अधिकतम तापमान नेरी में 42 डिग्री, ऊना में 41 डिग्री व बिलासपुर में 40.2 डिग्री रहा, जबकि शिमला में 27.5 डिग्री तापमान रहा। न्यूनतम तापमान केलांग में 3.9 डिग्री व शिमला में 16 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

कई जगहों में तापमान अब 35 से पार
मौसम के साफ व शुष्क रहने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में अब अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चल रहा है। इसमें सुंदरनगर में 36.9, नाहन में 35, कांगड़ा में 36.7, मंडी में 36.6, हमीरपुर में 35.3, चम्बा में 36.7, धौलाकुआं में 39 व बरठीं में 37.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

अब सिर्फ 6 सड़कें ही बंद
प्रदेश में अब सिर्फ 6 सड़कें ही बंद चल रही हैं। इनमें स्पीति मंडल की 2, बंजार की 1, इंदौरा की 1 तथा भरमौर व पांगी मंडल की 1-1 सड़क शामिल है। लाहौल-स्पीति में 2 नैशनल हाईवे एन.एच.-505 ग्रांफू से लोसर व एन.एच.-03 दारचा से सरचू, जबकि कुल्लू जिले में एन.एच.-03 रोहतांग पास बंद है। 7 बंद चल रहे बिजली ट्रांसफार्मरों में चम्बा मंडल में 3, पांगी में 2, थलौट मंडल में 3 व जोगिंद्रनगर का 1 बिजली ट्रांसफार्मर शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News