बस छूटने की सजा, दोबारा टिकट काट कर दी कंडक्टर ने

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 11:06 AM (IST)

पालमपुर : फरेड पंचायत के प्रताप चंद का आरोप है कि उसकी बस, जिसमें वह अपने बेटे सहित दिल्ली से सफर कर रहे थे कि ऊना में आकर वह शौचालय की तरफ  गए तथा जब वापस आए तो उनकी बस जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने कार्यालय में जाकर बात की तथा उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं जो पीछे से बस आ रही है उसमें आप सफर कर लो तथा कांगड़ा में दोनों बसें आप को मिल जाएंगी तथा आप इस विषय पर किसी को किराया न दें तथा उन्होंने बस टिकट पर बकायदा मोहर लगाकर दे दी तथा प्रताप चंद ने कहा कि वह बस में आकर बैठ गए लेकिन बस कंडक्टर ने उसके साथ दुव्र्यवहार किया तथा कहा कि आपको नया टिकट लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी मजबूरी थी तथा उन्होंने नया टिकट लेकर किसी तरह कांगड़ा पहुंचे। प्रताप चंद का कहना है कि परिवहन निगम की ही दोनों बसें होने के बावजूद इस प्रकार का सौतेला व्यवहार उनकी समझ से परे है तथा उन्होंने कहा कि वह इस विषय को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से शिकायत करेंगे।

कानूनी तौर पर इस तरह दूसरी बस में किराए को नहीं छोड़ सकते हैं, जिस बस का टिकट हो उसी में सफर करना पड़ता है लेकिन भाईचारे के तौर पर अगर इस प्रकार की व्यवस्था ऊना कार्यालय द्वारा की गई थी तो कंडक्टर को इस प्रकार नहीं करना चाहिए था। यह व्यक्ति मेरे पास जो भी शिकायत है उसे दें कुछ न कुछ हल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News