जिस्पा चोरी मामले का आरोपी लेह पुलिस की हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 10:48 AM (IST)

मनाली (सोनू शर्मा) : लाहौल के पर्यटन स्थल जिस्पा में चोरी करने वाले व्यक्ति को लेह पुलिस ने लेह में हिरासत पर ले लिया है। सोमवार को पुलिस थाना केलंग में शिकायतकर्ता अत्तर सिंह ने शिकायत की कि बेंगलुरु कर्नाटक का व्यक्ति मधुसूदन एल उसके साथ ठगी करके लेह भाग गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ठगी करने वाले व्यक्ति से 20 जुलाई को जिस्पा में ही जान पहचान हुई। 22 जुलाई को यूपीआई द्वारा 41000 रुपये मधुसूदन को कैमरा लेंस के लिए हस्तांतरित किए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि ठगी करने वाले दोस्त के वाहन में जगह थी इसलिए उन्होंने सामान मधुसूदन की गाड़ी में रख दिया। सामान में दो लेंस वाला सोनी कैमरा, एक ड्रोन, एक गोगल, बाइक की आरसी, एक ब्लू टूथ स्पीकर तथा एक एयर कंप्रेशर लगभग साढ़े चार लाख का सामान था। मधुसूदन सामान के साथ ही फरार हो गया और अपना फोन भी स्विच ऑफ करके बैठ गया। केलंग पुलिस ने शिकायतकर्ता अत्तर सिंह की शिकायत पर जांच शुरू की तो पता चला की ठगी करने वाला व्यक्ति लेह में है। लाहौल स्पीति पुलिस ने व्यक्ति की फोटो मोटरसाइकिल नम्बर लेह पुलिस को भेजा। इनपुट के आधार पर लेह पुलिस ने ठग को सामान के साथ हिरासत में ले लिया। लाहौल स्पिति एसपी मानव वर्मा ने बताया कि एसएचओ अपने समकक्ष के साथ समन्वय कर रहे हैं और आरोपी को जल्द ही लेह से केलांग लाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News