Kullu: दारचा-लेह मार्ग के 15 मई तक खुलने की संभावना : डीसी
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:25 PM (IST)

मनाली (सोनू): दारचा-लेह मार्ग की जल्द बहाली को लेकर शुक्रवार को डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार और डीसी लेह संतोष, व सीमा सड़क संगठन के प्रोजैक्ट हिमांग के कर्नल गुलेरिया व 70 आरसीसी के मेजर तेजस ने वर्चुअल माध्यम से बैठक की। डीसी राहुल कुमार ने बताया कि बारालाचा दर्रा के पास हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के कारण सड़क की हालत ठीक नहीं हैं और सीमा सड़क संगठन पूरी क्षमता के साथ सड़क को खोलने के लिए जुटा हुआ है।
उन्होंने बताया कि सामरिक महत्व व आम जनता के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति करने सहित पर्यटक भी इस सड़क के खुलने का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि 15 मई तक दारचा-लेह सड़क मार्ग के वाहनों के लिए खुलने की संभावना है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि जब तक लेह प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल अधिकारिक रूप से दारचा-लेह सड़क मार्ग खुलने की घोषणा नहीं करता, तब तक इस मार्ग से यात्रा करने का जोखिम न उठाएं और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करें।