ज्वालामुखी मंदिर में गुरु पूर्णिमा व संक्रांति पर्व की धूम, 51 किलो खिचड़ी व देसी घी का हलवा बांटा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 04:12 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी गुरु पूर्णिमा व सावन महीने की संक्रांति के उपलक्ष्य पर 51 किलो चावल की खिचड़ी व 51 किलो देसी घी का हलवा ज्वाला मां के सभी भक्तों में बांटा गया। मंगलवार सुबह से ही झमाझम बारिश लगी हुई है, जिससे ज्वालामुखी का मौसम सुहावना हो गया है। बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
PunjabKesari, Khichadi Image

इस मौके पर पुजारी गौरव व अविनेंद्र शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमें अपने-अपने गुरु पूजन के निमित लगा देना चाहिए क्योंकि यह साल का सबसे बड़ा पर्व होता है। उन्होंने मां ज्वाली जी से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर पुजारी संदीप शर्मा, छोटे लाल, सौरव शर्मा, अर्चित, सुदामा व टिंकू सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।
PunjabKesari, Priest Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News