Himachal: बर्बादी की राह पर चुराह! सलाखों के पीछे जवानी, 24 साल का युवक 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 10:51 AM (IST)

तीसा (सुभान दीन)। जिला चम्बा का चुराह क्षेत्र आज एक ऐसे दोराहे पर खड़ा है जहाँ एक ओर पहाड़ों की सुंदरता है, तो दूसरी ओर 'काले सोने' की तस्करी का गहरा दलदल। पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसा मार्ग पर चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एस.आई.यू चम्बा की टीम सरुनाला चम्बा-तीसा मुख्य सड़क पर रखालू माता मन्दिर के पास गश्त और नाकाबन्दी पर थी। इसी दौरान एक 24 वर्षीय युवक चम्बा की ओर जा रहा था। वहीं एस.आई.यू टीम को देखकर घबरा गया। जिसके बाद टीम ने उसे संदिग्ध हालत में रोका। 

तलाशी लेने पर युवक के बैग से 01 किलो 121 ग्राम चरस बरामद की गई। ​आरोपी युवक की पहचान देवी सिंह (24) पुत्र थल्लू राम निवासी बंजाल डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीसा थाना में मामला दर्ज कर लिया है। महज 24 साल की उम्र में देवी सिंह का इतनी बड़ी मात्रा में चरस के साथ पकड़ा जाना यह दर्शाता है कि नशे के सौदागरों ने युवाओं को अपना टारगेट बना लिया है। फिलहाल यह जांच के गर्भ में है कि युवक के पास चरस कहाँ से आई। जांच व पूछताछ के बाद साफ होगा कि युवक चरस तस्करी अपने स्तर पर कर रहा था या पर्दे के पीछे कोई और चेहरे हैं।

चरस तस्करी में जेलों में बंद अधिकतर चुराह के लोग

​यह केवल एक गिरफ्तारी की नहीं है, बल्कि एक पूरी पीढ़ी के बर्बाद होने की दास्तान है। आज स्थिति यह है कि चुराह के कई लोग सलाखों के पीछे है। चुराह क्षेत्र के सैकड़ों युवा और ग्रामीण आज चरस तस्करी के मामलों में विभिन्न जेलों में सजा काट रहे हैं। यहीं नहीं कई मामले अभी विचाराधीन भी है।

​बेरोजगारी या मजबूरी

बढ़ते चरस तस्करी के मामलों के कई तर्क सामने आ रहे है। कई जानकार बताते है कि चुराह में रोजगार के साधनों का अभाव और रातों-रात अमीर बनने की चाह युवाओं को इस दलदल में धकेल रही है। घर का कमाने वाला सदस्य जब तस्करी में पकड़ा जाता है, तो पीछे पूरा परिवार बिखर जाता है। आर्थिक तंगी और मजबूरी का फायदा उठाकर बड़े तस्कर इन्हें मोहरा बना लेते हैं।

विजय सकलानी एस.पी चम्बा का कहना है कि चम्बा पुलिस का नशा माफिया को जड़ से उखाड़ने तक यह अभियान जारी रहेगा। तीसा क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।  युवक के पास इतनी मात्रा में चरस कहाँ से आई इसका पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News