Kangra: ज्वालामुखी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 20 साल पुराने मामले में उद्घोषित अपराधी हमीरपुर से गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 03:26 PM (IST)
ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी पुलिस ने कानून के हाथ लंबे होने की कहावत को सच कर दिखाया है। पुलिस ने 20 साल पुराने मामले में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई की पुष्टि एसपी देहरा मयंक चौधरी ने की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र हरि चंद निवासी गांव व डाकघर धमरोल, तहसील भोरंज व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह मामला नवम्बर 2005 का है। आरोपी के खिलाफ ज्वालामुखी थाना में 21 नवम्बर, 2005 को धोखाधड़ी और अन्य आरोपों (धारा 419, 420, 468, 170 व 120-बी) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार न्यायालय की कार्यवाही से बचता रहा। कोर्ट में पेश न होने पर उसके खिलाफ कई बार सम्मन और वारंट जारी किए गए, लेकिन उसने जानबूझकर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की। उसकी निरंतर अनुपस्थिति को देखते हुए न्यायालय ने 9 दिसम्बर को उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
ज्वालामुखी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी शुरू की। पुलिस के अथक प्रयासों और सटीक सूचना के आधार पर बीते रोज पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे जिला हमीरपुर के गांव धमरोल से गिरफ्तार कर लिया।
न्यायालय के आदेशों का पालन न करने और कानून से भागने के आरोप में आरोपी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 209 के तहत न्यायालय की अवहेलना का एक अलग मामला भी दर्ज किया है।
पुलिस जिला देहरा ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कानून से बचने का प्रयास व्यर्थ है, इसलिए न्यायालय के आदेशों का सम्मान करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराधी की सूचना तुरंत पुलिस को देकर समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

