Mandi: बाढ़ में मां-बाप और दादी काे खाे चुकी नन्ही 'नितिका' से मिले जयराम ठाकुर, गाेद में उठाकर किया दुलार
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 04:51 PM (IST)

मंडी (रजनीश): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की गाेद में दिख रही ये नन्ही बच्ची नितिका (11 माह) आज पूरे प्रदेश की भावनाओं का केंद्र बन गई है। 30 जून की रात मंडी जिले के तलबाड़ा गांव में आई भीषण बाढ़ ने नितिका के जीवन को ऐसा झटका दिया कि वो पलभर में अनाथ हो गई। उस रात गांव में जब बाढ़ आई ताे नितिका के माता-पिता और दादी पानी का बहाव माेड़ने लग गए, लेकिन प्रकृति काे कुछ और ही मंजूर था। अचानक आया पानी का तेज बहाव तीनाें काे अपने साथ बहा ले गया। इस हृदय विदारक हादसे में नितिका अकेली ऐसी बची, जो रसोई के एक कोने में सुरक्षित पाई गई। सुबह जब गांववालों ने रसोई में उसे जिंदा देखा, तो हर आंख नम हो गई। रिश्तदाराें ने तुरंत उसे माैके से उठाया और सुरक्षित किया।
शुक्रवार काे जब पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर गांव पहुंचे, तो उन्होंने इस मासूम को गोद में लेकर दुलार दिया। इस दाैरान जयराम ठाकुर भी काफी भावुक नजर आए। नितिका उस परिवार से है, जिसके सदस्य बलवंत ठाकुर खुद पूर्व सीएम जयराम के सुरक्षा अधिकारी रह चुके हैं।
बलवंत ठाकुर ने बताया कि कई लोग बच्ची को गोद लेने की इच्छा जता रहे हैं, लेकिन परिवार की बुआ और बाकी रिश्तेदारों ने साफ कह दिया है कि ये नन्हा फूल उन्हीं की जिम्मेदारी है। वे इसे किसी भी कीमत पर अपने से अलग नहीं करेंगे, क्योंकि नितिका अब उनके लिए मां, बहन और भाई जैसी बन चुकी है।