Mandi: पोलिंग गांव तक शुरू की जाए बस सेवा, लोगों ने उठाई मांग
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 11:45 AM (IST)
सुखबाग, (तिलक): छोटा भंगाल घाटी के पोलिंग गांव के लिए आज दिन तक बस नहीं चल पाई है, जिससे लोगों में रोष है। जानकारी के अनुसार लोहारडी से आगे लगभग 4 किलोमीटर तक पोलिंग गांव के लिए सड़क का निर्माण किया था और वर्ष 2019 में इस पर टारिंग भी कर दी गई थी। वर्तमान में इस मार्ग पर जीप, कार व दोपहिया वाहन तो सुचारु रूप से चल रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को अब भी बस सुविधा का लाभ नहीं मिल सका है।
पूर्व बी.डी.सी. सदस्य श्याम लाल ने बताया कि बस सेवा शुरू करने को लेकर सरकार व बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल को कई बार पंचायत और गांव स्तर पर अवगत करवाया गया तथा लिखित प्रस्ताव भी पारित किए गए, परंतु बस नहीं चली।

