HRTC की बस पर फायरिंग मामले में जानिए सदन में क्या बोले CM जयराम

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 02:28 PM (IST)

शिमला: हरियाणा के पानीपत में कुछ बदमाशों ने 28 अगस्त को एचआरटीसी की वॉल्वो बस पर फायरिंग कर दी थी। बता दें कि यह फायरिंग पानीपत बस स्टैंड के पास एक्सप्रेस हाईवे के फ्लाई ओवर पर दिल्ली से मनाली आ रही बस पर हुई थी। जिसमें करीब चालक व परिचालक के अलावा 11 लोग शामिल थे। जिस पर जयराम ठाकुर ने बयान दिया है।

उन्होंने सदन में कहा कि बस में सवार सभी सवारियां सुराक्षित है उन्हें कोई भी चोट नहीं आई। लेकिन ये घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह घटना फिर से न दोहराई जाए इसके लिए उन्होंने दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के डीजीपी ने हरियाणा सरकार से इस संबंध में बात की है। इसके अलावा इस घटना की एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस में मनाली के लिए रवाना किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News