जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही HRTC बस के निकले पिछले पहिए, डेढ़ दर्जन सवारियां बाल-बाल बचीं

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 03:36 PM (IST)

धर्मपुर (उमेश): सरकाघाट-जोगिंद्रनगर सड़क पर धर्मपुर से 8 किलोमीटर दूर कोटला में एक बस के पिछले टायर निकल गए। इस हादसे में डेढ़ दर्जन सवारियां बाल-बाल बच गईं। हादसा वीरवार सुबह उस समय हुआ जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 28ए 7094) जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी कि अचानक बस की प्रॉपेलर सॉफ्ट खुल गई। हादसे का कारण खराब सड़क में अचानक यू बोल्ट टूट जाना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा एक-दो मोड़ आगे हुआ होता तो बस में बैठी करीब डेढ़ दर्जन सवारियां जान से हाथ धो बैठतीं। जिस जगह बस के यू बोल्ट टूटे वहां सड़क समतल और चौड़ी होने से वाहन की चैसिस जमीन पर आ टिकी। हालांकि घटना की जांच के लिए निगम प्रबंधन द्वारा एक तकनीकी अफसर की अगुवाई में टीम का गठन किए गया है। इस टीम को शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बसाही से चौस पुल तक सड़क खस्ताहाल
सरकाघाट से जोगिंद्रनगर सड़क का बसाही से ब्यास नदी पर बने चौस पुल तक करीब ग्यारह किलोमीटर भाग खस्ताहाल है। घुमावदार सड़क पर जगह&जगह पड़े गड्ढे वाहनों के लिए खतरनाक साबित होते हैं। ज्यादातर तीखे और संकरे मोड़ों पर क्रैश बैरियर न होने के कारण करीब आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News