दिवाली को देखते हुए धर्मशाला डिपो की दिल्ली के लिए स्पैशल बसें शुरु

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 10:24 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : दीवाली से पहले बाहरी राज्यों में ड्यूटी कर रहे लोगों को घर पहुंचाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला ने स्पैशल बसें शुरु की हैं। मंगलवार को धर्मशाला एचआरटीसी बस डिपो ने शाम 6 बजे बस दिल्ली रुट पर भेजी है। यह बस वाया कांगड़ा-ऊना -चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। धर्मशाला से दिल्ली के लिए यह बसें 10, 11 व 12 नवम्बर को भेजी जाएंगी। इसी तरह दिल्ली से धर्मशाला के लिए बसें 11, 12 व 13 नवम्बर शाम को दिल्ली बस अड्डे से शाम के समय वापसी करेंगी। धर्मशाला बस डिपो के आरएम पंकज चड्डा ने बताया कि दीवाली त्यौहार को देखते हुए धर्मशाला बस डिपो द्वारा स्पैशल बसें दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 12 नवम्बर तक धर्मशाला से दिल्ली के लिए बसें भेजी जाएंगी जबकि दिल्ली से धर्मशाला के लिए 11 से 13 नवम्बर तक बसें वापस दिल्ली बस अड्डे से धर्मशाला के लिए आएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News