कांगड़ा में भी शाहपुर के नेरटी शराब ठेके से 1 पेटी जहरीली शराब बरामद
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 10:49 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : प्रदेश के मंडी जिला में जहरीली शराब के सेवन से मौतों के बाद जिला कांगड़ा में भी पुलिस ने संदेहास्पद स्थानों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिला के शाहपुर के अंतर्गत नेरटी स्थित शराब ठेके पर भी पुलिस के औचक निरीक्षण में जहरीली शराब जब्त की है। पुलिस ने इस ठेके पर 1 पेटी (12 बोतलें) उसी मार्का वाली शराब की पकड़ी है जिससे कि मंडी में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस ने इस स्थान पर देशी शराब मार्का वी.आर.वी. संतरा बैच नंबर-62 अगस्त 21 मेड वी.आर.वी. फूल्स बरामद की है। यह बरामद की गई शराब उसी मार्का व बैच की पाई गई है, जिसके सेवन से जिला मंडी में लोगों ने सेवन के बाद अपनी जान गंवाई है।
गौरतलब है कि कांगड़ा के पंचरूखी निवासी गौरव मिन्हास को ही इस शराब बनाने का मुख्य सरगना होने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला कांगड़ा के शाहपुर के अंतर्गत नेरटी में इस शराब के बरामद होने के बाद अब पुलिस और भी सतर्क हो गई है। साथ ही पुलिस ने अपने निरीक्षण को और भी तेज कर दिया है। जिला में इस शराब के पाए जाने के बाद अन्य ठेकों पर भी इसके पाए जाने की संभावना जताई जा रही है। उधर, एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि नेरटी स्थित शराब ठेके पर निरीक्षण के दौरान जहरीली शराब बरामद की है। इस स्थान पर पुलिस ने 12 बोतलें जब्त की हैं और पुलिस थाना शाहपुर में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने अपने निरीक्षण को तेज कर दिया है और संदेहास्पद स्थानों पर निरीक्षण जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन टीटीपी के साथ वार्ता की : रिपोर्ट

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां