हिमाचल में पुलिस ने ऐसे किया अवैध शराब का पर्दाफाश, तस्करों के उड़े होश
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:00 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ताज़ा मामले में सोलन में दाड़लाघाट पुलिस की मुस्तैदी ने भारी मात्रा में शराब की एक बड़ी खेप को मंजिल तक पहुँचने से पहले ही इंटरसेप्ट कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने अंतर-जिला तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा किया है।
आधी रात को बिछाया गया जाल
घटना उस समय की है जब दाड़लाघाट थाना की टीम छामला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात थी। इसी बीच पुलिस को इनपुट मिला कि एक मालवाहक गाड़ी में शराब का अवैध जखीरा ले जाया जा रहा है। बिना समय गंवाए, पुलिस ने नवगांव के पास रणनीतिक रूप से नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में संदिग्ध टाटा गुड्स कैरियर (HP-82A-4645) वहां पहुंचा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
तलाशी में खुला राज: 1500 से अधिक बोतलें बरामद
जब पुलिस ने वाहन के पिछले हिस्से की बारीकी से जांच की, तो अधिकारी भी हैरान रह गए। ट्रक के भीतर शराब की पेटियों का अंबार लगा था। गिनती करने पर कुल 130 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें शामिल हैं:
अंग्रेजी शराब: 55 पेटियां (660 बोतलें)
देसी शराब: 75 पेटियां (900 बोतलें - ब्रांड: ऊना नंबर-1 और संतरा पैराडाइज)
वाहन में सवार दोनों युवक—मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के रहने वाले राहुल (छपरोल) और अजय कुमार (कशारला)—शराब के परिवहन से संबंधित कोई भी कानूनी कागजात या परमिट नहीं दिखा सके।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
दाड़लाघाट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को अपने अधिकार में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए पाबंद किया गया है।
अब पुलिस इन मुख्य बिंदुओं पर जांच केंद्रित कर रही है:
सप्लाई चेन: यह शराब कहां से लोड की गई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी?
क्रिमिनल हिस्ट्री: क्या इन दोनों युवकों का पहले भी तस्करी या अन्य अपराधों से नाता रहा है?
"अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीमें अलर्ट पर हैं और भविष्य में भी इस तरह के ऑपरेशंस और तेजी से चलाए जाएंगे।" - पुलिस प्रशासन, दाड़लाघाट

