कांगड़ा के इस गांव में कल बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 04:06 PM (IST)
नगरोटा बगवां : विद्युत उपमंडल नगरोटा बगवां के तहत लाइन शिफ्टिंग के लिए 3 जनवरी को 11 के. वी. नगरोटा बगवां के अंतर्गत गांव ठारू में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
मौसम अनुकूल न रहा तो यह कार्य अगले दिवस किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत उपमंडल नगरोटा बगवां की एस.डी.ओ. ई.आर. ईशानी भट्टू ने दी।

