350 नई बसों की खरीद करेगा HRTC, खटारा बसों से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 07:56 PM (IST)

शिमला (राजेश): एचआरटीसी के बेड़े में जल्द ही नई 350 बसें शामिल होंगी। नई डीजल बसों की खरीददारी को लेकर निगम प्रबंधन ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं। निगम इस बार टाटा कंपनी की बीएस-6 मॉडल की बसें खरीद रहा है, जिसकी वजह से प्रदूषण पर काफी रोक लगेगी। इन बसों की खासियत यह होगी कि इनमें यात्रियों को आरामदायक सफर तो मिलेगा ही लेकिन साथ में कम ईंधन में ज्यादा माइलेज भी मिलेगी। निगम अधिकारियों ने बसों की खरीददारी से पहले बस का निरीक्षण भी कर लिया है। 

एचआरटीसी के एमडी ने गोवा में खुद की टैस्ट ड्राइव
खास बात तो यह है कि एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार स्वयं बसों के निरीक्षण के लिए गोवा गए थे। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने खुद बसों की टैस्ट ड्राइव की है। टैस्ट ड्राइव करने के बाद प्रबंध निदेशक बसों के कंफर्ट, सेफ्टी और माइलेज सहित अन्य फीचर से संतुष्ट हैं। प्रदेश में नई बसों के आने से लोगों को पुरानी हो चुकी बसों से भी छुटकारा मिलेगा। प्रदेश में सैंकड़ों बसें ऐसी हैं जिनकी जीरो बुक वैल्यू समाप्त हो जाती है। प्रदेश के कई रूट तो ऐसे हैं जिन पर जाने वाली बसें आए दिन खराब होती रहती हैं। इन बसों के खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नई बसों के आने से खटारा बसों को रिप्लेस किया जाएगा। 

175 बसें 46 तो 150 बसें होंगी 36 सीटर
एचआरटीसी कुल 350 बसों की खरीद करने जा रहा है। इनमें से 175 बसें 46 सीटर हैं। 150 बसें 36 सीटर हैं और 25 बसें छोटी शामिल हैं। इस बार इन बसों की सप्लाई गोवा से आएगी। एचआरटीसी द्वारा खरीदी जाने वाली बसों की कीमतें अलग-अलग हैं। बताया जा रहा है कि बसों की कीमत 27 और 28 लाख से शुरू होती है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News