Solan: अब HRTC के परिचालक के साथ हरियाणा में मारपीट

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 09:06 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): गत दिनों पंजाब के नंगल में एचआरटीसी व पीआरटीसी के चालकों-परिचालकों के बीच हुए झगड़े के मामले ने और भयंकर रूप ले लिया है और अब एचआरटीसी के परिचालक के साथ बद्दी के पास हरियाणा में मारपीट की गई, जिससे परिचालक को चोटें लगी हैं और वर्दी फाड़ दी। इस मामले को लेकर परिचालक द्वारा हरियाणा के मढ़ावाला पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी के नालागढ़ डिपो की पालमपुर-चंडीगढ़ रूट की बस जब बद्दी के पास हरियाणा में नवांनगर के पास पहुंची तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी में कई अज्ञात लोग आए और उन्होंने परिचालक कुलदीप को बस से उतारा और रॉड से मारपीट की गई, जिससे परिचालक को चोटें लगीं और वर्दी फाड़ दी।

परिचालक के अनुसार मारपीट करने वाले लोगों ने नंगल में हुए झगड़े का हवाला देकर मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि परिचालक कुलदीप के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गई, जिससे उसको चोटें लगी हैं और उसकी वर्दी फाड़ दी। उन्होंने बताया कि इस बारे परिचालक ने हरियाणा में मामला दर्ज करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News