Mandi: कैशलैस भुगतान के लिए बस यात्रियों की पसंद बन रहा HRTC का NCMC कार्ड, दिल्ली और मुंबई में भी मान्य

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:19 AM (IST)

सरकाघाट (ब्यूरो): हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अब यात्री यूपीआई, क्रेडिट व डेबिट कार्ड सहित नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से भी टिकट राशि का भुगतान कर सकेंगे। मैट्रो की तर्ज पर निगम की बसों में यह कार्ड चलेगा। वहीं यह कार्ड देश के अन्य राज्यों में भी चलाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस कार्ड से यात्री पार्किंग फीस सहित शॉपिंग भी कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए कैशलैस सेवा को आसान बनाने के लिए एचआरटीसी की बसों में एनसीएमसी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। अब मैट्रो की तरह यात्री इस कार्ड का प्रयोग निगम की बसों में भी कर सकेंगे। वहीं यह कार्ड मुम्बई, दिल्ली में भी चलेगा, जिससे यात्रियों को बसों व मैट्रो में किराया देने के लिए कैश की जरूरत नहीं होगी।

एनसीएमसी कार्ड के लिए नहीं इंटरनैट की जरूरत
विशेष बात यह कि इस कार्ड को चलाने के लिए इंटरनैट की जरूरत नहीं है। यह कार्ड सबसे अधिक वहां काम आएगा जहां इंटरनेट सेवा धीमी रहती है या इंटरनैट सुविधा ही नहीं है। ऐसे में यात्री बिना इंटरनेट के भी टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। निगम की बसों में चलने वाला यह एनसीएमसी कार्ड पहली बार मात्र 100 रुपए में बनेगा। इसके बाद व्यक्ति इसे अपने बैंक अकाउंट से रिचार्ज कर सकता है या फिर निगम के किसी भी बस काऊंटर में जाकर टॉप अप (रिचार्ज) करवा सकते हैं।

कार्ड एक सुविधाएं अनेक
यह एक अंतर-ऑप्रेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है। परिवहन कार्ड उपयोगकर्ता को यात्रा, टोल शुल्क (टैक्स), पैसे निकालने और खुदरा खरीद के लिए भुगतान करने में भी सक्षम है। इस तरह यह एक छतरी के नीचे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को एक साथ लाने के प्रयास के रूप में सामने आया है।

5 साल होगी कार्ड की वैधता
हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट के कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कश्यप ने बताया कि सरकाघाट डिपो में 19 अक्तूबर, 2024 को पहली बार उपभोक्ताओं को बिक्री के लिए यह कार्ड उपलब्ध करवाया गया। अभी तक 138 कार्ड यहां बनाए जा चुके हैं। यह कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से जारी किए जा रहे हैं। सरकाघाट बस स्टैंड में 100 रुपए की कीमत पर यह उपलब्ध हैं। यह कार्ड कम से कम से सौ रुपये तथा अधिक एक हजार रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है। कार्ड की वैधता 5 साल की होगी।

यात्रियों के लिए एटीएम सुविधा भी आरंभ
निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। ग्रीन व स्मार्ट कार्ड तथा महिलाओं को निगम की बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट के अलावा दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यात्रियों के लिए एटीएम सुविधा भी आरंभ की गई है और यात्री कैश काऊंटर पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

यात्रियों ने गिनाईं एनसीएमसी कार्ड की खूबियां
सरकाघाट क्षेत्र से संबंध रखने वाले सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें अपने व्यवसाय के लिए परिवहन निगम की बसों में हिमाचल के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश से बाहर भी जाना पड़ता है। निगम द्वारा संचालित एनसीएमसी कार्ड से हमें काफी सुविधा मिल रही है, जिसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करता हूं। क्षेत्र के एक अन्य व्यवसायी अशोक कुमार ने बताया कि हमें अपने कारोबार के कारण प्रदेश के बाहर जाना पड़ता है, जिसके लिए निगम की बस सेवाओं का प्रयोग करता हूं। राज्य सरकार द्वारा निगम की बसों में कैशलैस सुविधा से हमें काफी फायदा हो रहा है, जिसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवादी हूं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News