Shimla: एचआरटीसी में शुरू होंगे अब हिम बस और हिम बस प्लस कार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:46 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): एचआरटीसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विभिन्न कार्डों में दी जाने वाली छूट को अब एक ही कार्ड से लाभ प्रदान किया जाएगा। इस दिशा में एचआरटीसी ने हिम बस व हिम बस प्लस कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। यह एचआरटीसी के डिपुओं के साथ-साथ लोकमित्र केंद्रों में भी बनाए जाने का प्रावधान किया जा रहा है तथा कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड का प्रयोग किया जाएगा।

एक सप्ताह के बाद यह कार्ड बनना शुरू हो जाएंगे तथा इसे बनाने के लिए 3 महीने का समय एचआरटीसी प्रबंधन यात्रियों को देगा। महिलाओं से लेकर सभी यात्रियों को छूट का लाभ उठाने के लिए यह कार्ड बनाने अनिवार्य होंगे, यदि यात्री के पास यह कार्ड नहीं होगा तो एचआरटीसी की बसों में छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा। हिम बस प्लस कार्ड का लाभ साधारण बसों के साथ-साथ वोल्वो व हिम धारा बसों में भी मिलेगा।

इस कार्ड के बनने के बाद 5 फीसदी रिवेट मिलेगा तथा शेष 25 फीसदी तक का कैश बैक का लाभ यात्रा करने पर मिलना शुरू हो जाएगा। हिम बस प्लस कार्ड 365 रुपए में बनेगा तथा हिम बस कार्ड 200 रुपए का बनेगा तथा इसकी वैधता एक साल की रहेगी। इसको दोबारा से रिन्यू करवाने के लिए 150 रुपए की धनराशि कार्ड धारक को देनी होगी।

उधर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि एचआरटीसी कई योजनाओं पर कार्य कर रही है तथा यह कार्ड उसी योजना के तहत आता है। उनका कहना है कि हिम बस कार्ड ऐसे सभी लोगों के लिए होगा जो एचआरटीसी की बसों से सेवाएं लेते हैं। महिलाओं को 50 प्रतिशत मिलने वाली छूट भी उनको इस कार्ड के बनने के बाद ही दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News