Kangra: नशेड़ी युवक ने पीट-पीटकर ले ली व्यक्ति की जान, 2 बेटियाें के सिर उठा पिता का साया
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 04:16 PM (IST)

गग्गल (वीरेंद्र अनजान): कांगड़ा जिले के गांव चैतड़ू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी युवक ने मामूली बहस के बाद गांव बगली के एक 37 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है जब चैतड़ू गांव के एक युवक की बगली गांव के 37 वर्षीय व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोपी युवक ने पीड़ित को तब तक पीटा जब तक कि वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गया।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, लेकिन कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक शादीशुदा था और अपने पीछे 2 बेटियां छोड़ गया है, जिससे परिवार में मातम छा गया है।
वहीं, आरोपी युवक अविवाहित है और उसे नशे का आदी बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि भी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।