HRTC फिर सुर्खियों में: चलती बस का प्रेशर हुआ लीक, बस में सवार थी 40 से 45 सवारियां

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 12:04 PM (IST)

जोगिंदरनगर(लक्की शर्मा): आजकल आए दिन जोगिंदरनगर बस डिपो की बसों के हालात खराब होते जा रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बसों के खराब होने पर लोगों को काफी मुशकिलों का सामना पड़ रहा है। लडभड़ोल सीमा पर द्रमन लिंक के समीप एचआरटीसी बस का प्रेशर लीक होने के कारण बस खराब हो गयी। इस बस में 40 से 45 सवारियां थी , ड्राइवर ने अपनी सोच समझ से सफर तह कर रही सवारियों को बस से बाहर निकाला। गोलवां रोड पर ड्राइविंग करना किसी खतरे से कम नहीं है, सवारियों के साथ कुछ भी हादसा हो सकता है। जिला परिषद सदस्य व माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने भी सरकार से मांग उठाई है कि जोगिंदरनगर बस डिपो में नई बसें भेजी जाएं तथा एचआरटीसी की स्थाई वर्कशॉप का निर्माण भी किया जाए। सवारियां बिना किसी डर से इन बसों से सफर कर पाएं। RM कुलदीप राठौर ने बताया कि बस का प्रैशर लीक हो गया था जब उनको इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जल्द ही अपनी टीम को भेजा और बस रिपेयर करवाई।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News