Chamba: पहलगाम में आतंकी हमले के चलते इस रूट की बस सेवा पर रोक, लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 06:10 PM (IST)

चम्बा (काकू): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते चम्बा-भद्रवाह-डोडा बस सेवा पर रोक लग गई है। परिवहन निगम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बस सेवा को बहाल करने का जोखिम नहीं उठा रहा है। इससे दोनों राज्यों के लोगों को आवाजाही में मुश्किलें पेश आ रही हैं। हालांकि बर्फबारी के बाद सड़क यातायात के लिए बहाल हो चुकी है। इसके बावजूद परिवहन निगम हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही बस सेवा शुरू होगी।

प्रदेश सरकार ने जुलाई 2024 में चम्बा-भद्रवाह-डोडा वाया लंगेरा-पदरी जोत बस सेवा शुरू की थी। इस रूट पर हिमाचल व जम्मू-कश्मीर को आपस में जोड़ने के लिए यह पहली बस सेवा है। बस चम्बा से सुबह 06.30 बजे प्रतिदिन प्रस्थान करती है और डोडा में सायं 4.25 बजे पहुंचती है। वहीं डोडा से सुबह 9.30 बजे चलती है तथा चम्बा में सायं 6.30 बजे पहुंचती। चम्बा से डोडा की एक तरफ की दूरी 168 किलोमीटर है। इस बस में जहां जिला चम्बा के सलूणी, सुंडला, किहार, भांदल व लंगेरा के लोग सफर करते हैं, वहीं जम्मू के भद्रवाह व डोडा के यात्रियों को भी आवाजाही की सुविधा मिलती है।

सर्दियों में लंगेरा व पधरी जोत आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई थी। इस कारण बस सेवा बंद हो गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है और परिवहन निगम बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच पहलगाम में आतंकी हमला हो गया। इसके चलते फिलहाल बस सेवा बहाल नहीं हो सकी है।

मणिमहेश यात्रा के दौरान सैंकड़ों श्रद्धालु करते हैं सफर
पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान पड़ोसी राज्य जम्मू के विभिन्न जिलों से छड़ियां लेकर सैंकड़ों शिव भक्त यात्रा करते हैं। बस सेवा शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली है, लेकिन अगर बस सेवा दोबारा शुरू नहीं होती है तो श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि अभी मणिमहेश यात्रा के लिए काफी समय है।

डीडीएम चम्बा शूगल सिंह का कहना है कि परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते फिलहाल बस सेवा को शुरू नहीं किया गया है। स्थिति सामान्य होने पर बस चला दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News