Shimla: HPU ने जारी किया विभिन्न डिप्लोमा कोर्सिज का एग्जाम शैड्यूल, HPPSC ने घोषित किया HDO का रिजल्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:09 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने विभिन्न परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी हैं। एमपीएड/एमए फिजिकल एजुकेशन (सैमेस्टर सीबीसीएस) की परीक्षाओं की डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं 2 दिसम्बर से शुरू होंगी और 19 दिसम्बर तक चलेंगी।

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 29 नवम्बर से शुरू होकर 9 दिसम्बर तक चलेंगी। डिप्लोमा इन डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस व डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षाएं 10 दिसम्बर से शुरू होंगी और 18 दिसम्बर तक चलेंगी। 

पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एशियंट इंडियन मैथमैटिक्स की परीक्षाएं 10 से 17 नवम्बर तक चलेंगी, जबकि पोस्ट गैजुएट डिप्लोमा इन पॉपुलेशन स्टडीज, पोस्ट गैजुएट डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज की परीक्षाएं 5 से 9 दिसम्बर तक के बीच आयोजित होंगी। पोस्ट गैजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमैंट की परीक्षाएं 5 से 10 दिसम्बर तक आयोजित होंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

बागवानी विकास अधिकारी के पद पर 5 उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 5 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों मंथन जरियाल, निशांत, नितिका शर्मा, शभनम राणा व रिया चौहान शामिल हैं। यह पर्सनैलिटी टैस्ट 17 व 18 नवम्बर को आयोजित हुआ था। इससे संबंधित विस्तृत सूचना आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News