10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की विशेष परीक्षाएं कल से
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 06:49 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): 10वीं व 12वीं कक्षा टर्म-1 परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की विशेष परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू हो रही हैं। दोनों ही कक्षाओं के 262 परीक्षार्थियों के लिए प्रदेशभर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 10वीं व जमा-2 कक्षा के ऐसे नियमित परीक्षार्थी जो टर्म-1 सितम्बर/अक्तूबर-2022 व विशेष अवसर नवम्बर/दिसम्बर-2022 की परीक्षा में खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने, मेडिकल ग्राऊंड या किन्हीं अन्य अपरिहार्य कारणों के तहत नहीं दे पाए हैं, को ऐसे विषयों में जिनमें वे अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षा का अवसर प्रदान किया गया है। परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र 9:45 से 1 बजे तक संचालित की जाएंगी।
मैट्रिक व जमा-2 की परीक्षाएं 10 से 17 फरवरी तक होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने कहा कि मैट्रिक में करीब 112 व जमा-2 के 150 परीक्षार्थी हैं। वहीं इन परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उक्त तिथियों के दौरान ही सुविधा अनुसार आंतरिक रूप से स्थल पर प्रश्न पत्र सैट करके संबंधित विद्यालय में आयोजित करवाई जाएंगी। संबंधित विद्यालय प्रायोगिक परीक्षा की अंकसूचियों को परीक्षा उपरांत ऑफ लाइन बोर्ड को प्रेषित करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here