HPU Shimla: स्पैशल चांस परीक्षाओं के परिणाम जारी, BSc 2015 बैच का रिजल्ट सबसे बेहतर

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:54 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शुक्रवार को स्नातक स्तर के विभिन्न कोर्सिज के स्पैशल चांस की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। स्पैशल चांस के तहत बीएससी प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2015) का परीक्षा परिणाम 84.61 प्रतिशत रहा, जबकि बीएससी तृतीय सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2015) का परीक्षा परिणाम 81.81 प्रतिशत, बीएससी 5वें सैमेस्टर रि-अपीयर (2015) का परिणाम 44.4 प्रतिशत रहा।

इसके अलावा स्पैशल चांस के तहत बीए 5वें सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2016) का परिणाम 71.4 प्रतिशत, बीएससी 5वें सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2016) का परिणाम 50 प्रतिशत, बीकॉम 5वें सैमेस्टर रि-अपेयर (बैच 2016) का परिणाम भी 50 प्रतिशत, बीए प्रथम सैमेस्टर रि-अपेयर (बैच 2016-17) का परिणाम 66.66 प्रतिशत, बीए तृतीय सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2016-17) का परिणाम 50 प्रतिशत, बीएससी प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2016-17) का परिणाम 56.25 प्रतिशत, बीएससी तृतीय सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2016-17) का परिणाम 50 प्रतिशत, बीकॉम प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2016-17) का परीक्षा परिणाम भी 50 प्रतिशत और बीकॉम तृतीय सैमेस्टर रि-अपीयर (बैच 2016-17) का परीक्षा परिणाम 33.33 प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि उम्मीदवार परीक्षा परिणाम अपने आईडी के माध्यम से देख सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News