Shimla: बीएड के 2 वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 05:49 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): बीएड में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कम आ रहे हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन बीएड कालेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की सोमवार को अंतिम तिथि है, लेकिन अभी तक उपलब्ध सीटों की कुल संख्या की तुलना में आवेदन कम ही आए हैं। इससे जाहिर है कि अब बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए युवाओं में क्रेज साल दर साल कम होता जा रहा है। बीते वर्ष जहां एचपीयू के अधीन बीएड कालेजों व शिक्षा विभाग में प्रवेश के लिए 11,506 आवेदन आए थे, वहीं यह आंकड़ा अब इससे भी आधा हो गया है।
जानकारी के अनुसार बीते वीरवार तक एचपीयू को अपने शिक्षा विभाग व धर्मशाला स्थित कालेज ऑफ एजुकेशन सहित 53 निजी बीएड कालेजों की 5,900 सीटों के लिए 5,163 आवेदन मिले थे। यह संख्या उसके बाद 3 दिनों में अधिक नहीं बढ़ी है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन का कुल आंकड़ा जारी होगा, लेकिन कम संख्या में आवेदन आने की वजह से निजी बीएड कालेजों की काफी सीटें खाली रह सकती हैं। सोमवार को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तैयारियांं शुरू करेगा।