होमगार्ड जवान ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे पर लटका मिला शव

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 06:22 PM (IST)

रोहड़ू (ब्यूरो): रोहड़ू में तैनात होमगार्ड के जवान ने जुब्बल तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पटसारी में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त होमगार्ड जवान के शव को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो जुब्बल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएचओ जुब्बल नरेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया।

मृतक जवान अढ़ाल का रहने वाला था तथा बीते दिनों ड्यूटी खत्म होने के बाद घर पर नहीं गया बल्कि पैदल ही हाटकोटी की तरफ निकल गया परंतु दूसरी सुबह पटसारी के पास यह जवान फंदे पर लटका मिला। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि पहली नजर में फंदा लगाकर जवान द्वारा आत्महत्या की आशंका लगती है फिर भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News