जम्मू के लिए हिमाचल की बस सेवाएं बहाल, मानूसन के विदा होने के बाद गर्मी छुड़ाने लगी पसीना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:01 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: एचआरटीसी मंडल जिला कांगड़ा के तहत आने वाले सभी बस डिपुओं से जम्मू क्षेत्र के लिए बस सुविधा एक बार फिर से बहाल कर दी गई है। पिछले 4 दिनों से जम्मू के लिए शुरू ये बस सेवाएं अब निगम जारी रखेगा। राज्य से मानूसन के विदा होने के बाद अब सूर्यदेव ने अपनी तपिश बढ़ा दी है और दिन में लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Kangra: जम्मू के लिए हिमाचल की बस सेवाएं बहाल, जानिए बसों की समयसारिणी
एचआरटीसी मंडल जिला कांगड़ा के तहत आने वाले सभी बस डिपुओं से जम्मू क्षेत्र के लिए बस सुविधा एक बार फिर से बहाल कर दी गई है। पिछले 4 दिनों से जम्मू के लिए शुरू ये बस सेवाएं अब निगम जारी रखेगा।

Weather Updates: मानूसन के विदा होने के बाद गर्मी छुड़ाने लगी पसीना, तापमान में होगा और इजाफा
राज्य से मानूसन के विदा होने के बाद अब सूर्यदेव ने अपनी तपिश बढ़ा दी है और दिन में लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं।

Kangra: बाइक-थ्री व्हीलर में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
पालमपुर के समीप चिम्बलहार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी अनुसार 2 युवक बाइक पर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे थ्री व्हीलर गुड्स कैरियर के साथ भिड़ंत हो गई।

Shimla: सरकार के नेताओं का लंदन व पैरिस घूमने का प्लान शर्मनाक : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सरकार में बैठे नेताओं का लंदन और पैरिस में घूमने का प्लान शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं, लेकिन मंत्री, विधायक व अधिकारी परिवार के साथ लंदन और पैरिस की यात्रा की योजना बना रहे हैं।

Shimla: सीमैंट पर GST दरें घटाने से हिमाचल को हुआ 1,000 करोड़ का नुक्सान : धर्माणी
तकनीकी शिक्षा एवं नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश को जीएसटी परिषद की तरफ से सीमैंट की दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने से लगभग 1,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष नुक्सान हुआ है।

Shimla: छेड़छाड़ के मामले में हिंदी विषय का शिक्षक निलंबित
जिला कांगड़ा के एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैनात हिंदी विषय के प्रवक्ता को छेड़छाड़ के मामले में निलंबित किया गया है। पुलिस द्वारा शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Shimla: मुख्यमंत्री की दिल्ली से शिमला वापसी से पहले नए मुख्य सचिव को लेकर लॉबिंग तेज
6 माह के सेवा विस्तार पर चल रहे मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना का कार्यकाल इस माह समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में उन्हें फिर से 6 माह का सेवा विस्तार नहीं दिए जाने की स्थिति में किसी नए अधिकारी को यह कमान सौंपी जा सकती है, जिसमें वर्ष, 1993 बैच के आईएएस अधिकारी केके पंत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

Shimla: पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले विद्यार्थियों को पुन: स्नातक की डिग्री करने का मिला मौका
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की कार्यकारी परिषद (ईसी) ने जेबीटी/डीएलएड व अन्य कारणों से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी न कर पाने विद्यार्थियों को पुन: डिग्री पूरी करने का मौका दिया है।

Shimla: हिमाचल सरकार ने GST लाभ से वंचित रखी जनता : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ने सीमैंट पर जीएसटी को कम किया, तो राज्य सरकार ने अपना एक नया ही टैक्स लगा दिया।

विमल नेगी मौत मामला: CBI ने देशराज से की 3 घंटे लंबी पूछताछ
पावर काॅर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई ने शनिवार को बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर देशराज से 3 घंटे लंबी पूछताछ की। सीबीआई के बुलावे पर देशराज सुबह 10.45 बजे सीबीआई के शिमला में कैंप ऑफिस पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News