34 दिन बाद मनाली पहुंचीं वोल्वो बसें, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक, फिर खराब होगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:46 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: पर्यटन स्थल मनाली में 34 दिनों के बाद वोल्वो बसें टूरिस्ट लेकर पहुंची हैं। नॉर्दर्न कंपनी की एक बस सोमवार सुबह 10 बजे मनाली के वोल्वो बस स्टैंड पहुंची। इसमें पंजाब, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के लगभग 35 टूरिस्ट सवार थे। राज्य में अब एक बार फिर से मौसम लोगों को परेशान करेगा। इन दिनों धूप खिलने से लोग गर्मी की तपिश का अहसास कर रहे हैं, लेकिन 4 अक्तूबर से एक बार फिर से मौसम के खराब होने की संभावनाएं हैं और 2 दिन यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Kullu: 34 दिन बाद मनाली पहुंचीं वोल्वो बसें, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक
पर्यटन स्थल मनाली में 34 दिनों के बाद वोल्वो बसें टूरिस्ट लेकर पहुंची हैं। नॉर्दर्न कंपनी की एक बस सोमवार सुबह 10 बजे मनाली के वोल्वो बस स्टैंड पहुंची। इसमें पंजाब, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के लगभग 35 टूरिस्ट सवार थे।

Weather Updates: फिर खराब होगा मौसम, 2 दिन रहेगा यैलो अलर्ट
राज्य में अब एक बार फिर से मौसम लोगों को परेशान करेगा। इन दिनों धूप खिलने से लोग गर्मी की तपिश का अहसास कर रहे हैं, लेकिन 4 अक्तूबर से एक बार फिर से मौसम के खराब होने की संभावनाएं हैं और 2 दिन यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

Kangra: विवाहित महिला ने की आत्महत्या, पति व सास गिरफ्तार
थाना डाडासीबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्बा जागीर में गत रविवार रात एक विवाहित महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, महिला के पति व सास किसी बीमार रिश्तेदार का हालचाल पूछने बाहर गए थे।

अंशिका हत्याकांड: आरोपी की निशानदेही पर दोनों चाकू और रस्सी बरामद, फोरैंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे हथियार
उपमंडल बंगाणा की पंचायत बैरियां में हुए बहुचर्चित अंशिका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्यारोपी प्रवेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दोनों चाकू और रस्सी बरामद कर ली है।

Kangra: 45 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, नौकरी से किया था बर्खास्त
रक्कड़ थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुही के गांव बलेहड़ा पंचायत घर के पास आम के पेड़ के मोटे तने से व्यक्ति ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

Kullu: पहली बार सोने के जमाणे पर सवार होकर कुल्लू दशहरा की शोभा बढ़ाएंगे बड़ा देव छमाहूं
सृष्टि के रचयिता एवं तीनों लोक के पालनहार देव बड़ा छमाहूं पहली बार अपने सोने के जमाणे पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। https://himachal.punjabkesari.in/himachal-pradesh

Shimla: ED खंगाल रही 24 करोड़ रुपए की ऋण माफी से जुड़ा रिकार्ड
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक लिमिटेड धर्मशाला द्वारा वन टाइम सैटलमैंट योजना के अंतर्गत माफ किए 24 करोड़ रुपए के ऋण मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच टीम रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई है।

Bilaspur: पुलिस नाकाबंदी के दौरान चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने सोमवार को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान 518.4 ग्राम चिट्टा बरामद कर नशा माफिया को बड़ा झटका दिया है। यह अब तक जिले में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है।

Kangra: गांव लाहड़ डूहक में देखते ही देखते 8 कमरों का मकान ध्वस्त
थुरल तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूहक के गांव लाहड़ डूहक में एक मकान ढह गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर के समय संसार चंद चौधरी परिवार के सदस्य बाहर काम में व्यस्त थे कि देखते ही देखते पीड़ित व्यक्ति का 8 कमरों का कच्चा मकान ढह गया, जिससे इस हादसे में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है, लेकिन मकान के भीतर रखा हुआ सामान दब गया है।

Himachal: लालच में आकर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लोग गंवा रहे जिंदगी की कमाई जमापूंजी
रातोंरात अमीर बनने के लालच में जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लोग ऑनलाइन शातिरों के झांसे में आकर अपनी जिंदगी की कमाई जमापूंजी गंवा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News